SRH बनाम PBKS: टॉस जीतकर हैदराबाद ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने आज पंजाब किंग्स (PBKS) की चुनौती है। शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। फिलहाल SRH की टीम एक जीत के साथ अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। दूसरी तरफ पंजाब तीन जीत के साथ सातवें पायदान पर है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद। पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस।
हैदराबाद का पलड़ा रहा है भारी
IPL में अब तक SRH की टीम PBKS के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें SRH ने 12 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ पांच मैच ही जीत सकी है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में SRH ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें
SRH की मौजूदा टीम से PBKS के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। वार्नर ने 52 की औसत से 943 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल ने SRH के खिलाफ नौ मैचों में 38 की औसत से 304 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने PBKS के खिलाफ 15 मैचों में 17.72 की औसत से 22 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7 का रहा है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
डेविड वार्नर ने अब तक 149 मैचों में 5,447 रन बनाए हैं। वह लीग में 5,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। मयंक अग्रवाल ने 96 मैचों में 2,017 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में जेपी डुमिनी (2,029) को पीछे छोड़ सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 139 विकेट लिए हुए हैं। वह रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर लीग में छठे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं।