Page Loader
RR बनाम KKR: टॉस जीतकर राजस्थान ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

RR बनाम KKR: टॉस जीतकर राजस्थान ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

Apr 24, 2021
07:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चार में से तीन मैच गंवा चुकी RR अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। दूसरी तरफ KKR ने भी अपने चार में से तीन मैच गंवाए हैं और तालिका में सातवें पायदान पर है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

​​राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकरिया और मुस्ताफिजुर रहमान।​ कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावि, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

हेड-टू-हेड

कोलकाता ने जीते हैं ज्यादा मैच

अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से RR ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 12 मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। वहीं पिछले सीजन में RR और KKR के बीच दो मैच खेले गए, जिसमें से KKR ने दोनों में जीत हासिल की थी।

जानकारी

वानखेड़े में ये हैं उच्चतम और न्यूनतम टीम स्कोर

इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर RCB ने बनाया है। IPL 2015 ने RCB ने MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया था। वहीं वानखेड़े में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड KKR के नाम है। IPL 2008 में KKR सिर्फ 67 रनों पर ढेर हुई थी।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

RR के कप्तान संजू सैमसन ने 111 मैचों में 2,729 रन बनाए हैं। लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में वह युवराज सिंह (2,750) को पीछे छोड़ सकते हैं। KKR के कप्तान इयोन मोर्गन ने 70 मैचों में 1,317 रन बनाए हैं। वह सबसे अधिक रनों के मामले में डेविड हसी (1,322) से आगे निकल सकते हैं। पैट कमिंस (33) सबसे अधिक विकेटों के मामले में मिचेल स्टार्क (34) से आगे निकल सकते हैं।