SRH बनाम CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 44वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने है। शारजाह में खेले जा रहे मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। CSK ने अपने पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज की है ऐसे में SRH की कड़ी परीक्षा रहने वाली है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड। सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा
चेन्नई ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक IPL में CSK की टीम का पलड़ा भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 11 मैचों में CSK ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ SRH की टीम सिर्फ चार मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। वहीं IPL 2021 में हुए मैच में CSK ने सात विकेट से SRH को हराया था।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2021 में CSK का सफर शानदार रहा है। धोनी की अगुवाई में टीम ने 10 में से आठ मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पायदान पर मौजूद है। अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी CSK इस बार भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं SRH ने इस सीजन में निराशजनक प्रदर्शन किया है। अपने 10 में से सिर्फ दो मैच जीत चुकी SRH फिलहाल तालिका में अंतिम आठवें पायदान पर स्थित है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
SRH के अनुभवी गेंदबाज राशिद खान ने 72 मैचों में 20.26 की औसत से 88 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में प्रज्ञान ओझा (89) और अक्षर पटेल (89) को पीछे छोड़ सकते हैं। अम्बाती रायुडू (3,837) रनों के मामले में शेन वाटसन (3,874) से आगे निकल सकते हैं। दीपक चाहर (55), डग बोलिंगर (55) को पीछे छोड़कर CSK की ओर से छठे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।