IPL 2021: इस बार ज्यादा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे राहुल- कोच जाफर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने खूब रन बनाए थे। ऐसे में इस बार भी उनकी टीम राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। इस बीच पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने बताया है कि राहुल इस सीजन में पहले से ज्यादा धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हैं। आइए जानते हैं जाफर ने क्या कहा है।
इस बार ज्यादा आक्रामक नजर आएंगे राहुल- जाफर
जाफर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से राहुल की बल्लेबाजी को लेकर कहा, "केएल ने पिछले सीजन में थोड़ा धीमी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने संभलकर खेला क्योंकि नंबर पांच के बाद ज्यादा बल्लेबाजी नहीं थी और ग्लेन मैक्सवेल खराब फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने खुद टीम की जिम्मेदारी उठाई थी और क्रीज पर टिककर खेले थे। निश्चित ही इस सीजन में सबको ज्यादा आक्रामक राहुल नजर आने वाले हैं।"
IPL 2020 में स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना झेल चुके हैं राहुल
IPL के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। उन्होंने 129.35 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए थे। राहुल ने IPL 2020 में पॉवरप्ले में धीमी बल्लेबाजी की थी।
खराब फॉर्म में चलना किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है- जाफर
जाफर का मानना है कि फॉर्म से जूझना किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। ऐसे में वो जितना ज्यादा मैच खेलेंगे, उतना ही वह बेहतर होंगे। उन्होंने आगे कहा, "टी-20 सीरीज उनके लिए खराब रही लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो खराब बल्लेबाज हैं। उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक लगाए हैं और वह अपने खेल को दूसरों से बेहतर जानते हैं। वनडे में उन्होंने दिखाया कि वो कितने स्पेशल और क्लास खिलाड़ी हैं।"
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा रहा था राहुल का हालिया प्रदर्शन
राहुल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में चार मैचों में 3.75 के खराब औसत से सिर्फ 15 रन बनाए थे। उन्होंने उस सीरीज में 1, 0, 0 और 14 के स्कोर किए थे। इसके बाद राहुल को पांचवे टी-20 मैच में मौका नहीं मिला था। हालांकि, उन्होंने वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए 88.50 की औसत से 177 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया था।
इस बार हमारी टीम ज्यादा संतुलित- जाफर
अपनी टीम के बार में बात करते हुए जाफर ने कहा, "यह पिछले साल की तुलना में अधिक संतुलित टीम है। पिछले बार हमारे पास मोहम्मद शमी के साथ देने वाले गेंदबाजों की कमी खली थी। इस बार हमने झाय रिचर्डसन और रिले मेरिडिथ जैसे तेज गेंदबाजों को अपने शामिल किया है।" बता दें पंजाब ने नीलामी में रिचर्डसन को 14 करोड़ जबकि मेरिडिथ को आठ करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि में खरीदा है।