IPL 2021: ये खिलाड़ी पॉवरप्ले में कर सकते हैं कमाल
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट में पॉवरप्ले ओवरों का काफी महत्व होता है। पारी के शुरुआती छह ओवरों में फील्डिंग टीम सिर्फ दो खिलाड़ियों को 30 गज के दायरे के बाहर रख सकती है।
ऐसे में बल्लेबाज के पास तेजी से रन बटोरने का मौका होता है तो दूसरी तरफ गेंदबाज के लिए भी विकेट चटकाने का अवसर बनता है।
उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जो IPL 2021 में पॉवरप्ले में कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं।
ट्रेंट बोल्ट
पॉवरप्ले में शानदार रहे हैं बोल्ट
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2020 में कुल 25 विकेट लिए थे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने टीम को खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान 15 मैचों में 15.13 की औसत से 16 विकेट लिए।
IPL में कुल मिलाकर बोल्ट ने पॉवरप्ले के ओवरों में 25 विकेट लिए हैं।
वह अगले सीजन में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
केएल राहुल
राहुल का पॉवरप्ले में है अविश्वसनीय औसत
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने IPL 2020 में प्रतिष्ठित ऑरेंज कैप जीती थी। उन्होंने पिछले सीजन में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए थे। वहीं राहुल ने पावरप्ले के ओवरों में 152.00 की अविश्वसनीय औसत से 304 रन बनाए थे।
कुल मिलाकर राहुल ने पॉवरप्ले ओवर में 62.89 की जबरदस्त औसत से 1,132 रन बनाए हैं।
वह पंजाब के लिए इस सीजन में भी कमाल कर सकते हैं।
जोफ्रा आर्चर
पॉवरप्ले में घातक रहे हैं आर्चर
रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अभी अनफिट हैं और IPL 2021 के शुरुआती चार मैच मिस कर सकते हैं।
आर्चर ने IPL 2020 में 18.25 की औसत से 20 विकेट लिए थे।
पॉवरप्ले के दौरान भी आर्चर ने उम्दा गेंदबाजी की और 11.30 की औसत से 10 विकेट लिए थे।
कुल मिलाकर पॉवरप्ले के ओवर में आर्चर ने 35 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।
डेविड वार्नर
ऐसा रहा है वार्नर का पॉवरप्ले में प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर पिछले कई सालों से IPL में शानदार रहे हैं।
तीन बार ऑरेंज हासिल कर चुके वार्नर ने पिछले सीजन में 39.14 की औसत से 548 रन बनाए थे। उन्होंने 16 मैचों में पॉवरप्ले के दौरान कुल 273 रन बनाए थे। इस बीच उनका औसत 54.60 का रहा था।
कुल मिलाकर अपने IPL करियर में वार्नर ने अब तक 47.63 की औसत से 2,542 रन अपने नाम किए हैं।