
PBKS बनाम SRH: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें 21 अप्रैल को आमने-सामने होंगी।
केएल राहुल की कप्तानी वाली PBKS इस समय अंक तालिका में सातवें पायदान पर मौजूदा है। दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली SRH इस समय अंतिम और आठवें पायदान पर है।
आइए आंकड़ों में जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है PBKS और SRH का प्रदर्शन।
हेड-टू-हेड
हैदराबाद ने जीते हैं पंजाब से ज्यादा मैच
IPL में अब तक SRH की टीम, PBKS के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे से 11 में SRH ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ पांच मैच ही जीत सकी है।
वहीं UAE में खेले गए पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।
सर्वाधिक रन
मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन
SRH की मौजूदा टीम से डेविड वॉर्नर, PBKS के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने PBKS के खिलाफ 19 मैचों में 53.29 की औसत से 906 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
दूसरी तरफ PBKS की मौजूदा टीम से क्रिस गेल ने SRH के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। गेल ने SRH के खिलाफ 14 मैचों में लगभग 30 की औसत और एक शतक की मदद से 387 रन बनाए हैं।
सर्वाधिक विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
PBKS की मौजूदा टीम से मोहम्मद शमी, SRH के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल हुए हैं। शमी ने SRH के खिलाफ नौ मैचों में 2/36 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ नौ विकेट लिए हैं।
दूसरी तरफ SRH की वर्तमान टीम से भुवनेश्वर कुमार ने PBKS के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर ने PBKS के खिलाफ 17.80 की औसत से 21 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
वॉर्नर ने IPL में अब तक 49 अर्धशतक लगा लिए हैं। वह 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
वॉर्नर (906) के पास PBKS के खिलाफ 1000 रन पूरा करने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हो सकते हैं।
क्रिस गेल लीग में अपने 400 चौके पूरे कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 390 चौके लगा लिए हैं।
भुवनेश्वर (138) विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन (139) से आगे निकल सकते हैं।