PBKS बनाम MI: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
दोनों टीमों ने अपने-अपने पिछले मैचों में हार का सामना किया है, ऐसे में 23 अप्रैल को होने वाले मैच में दोनों टीमें जीत की राह पर लौटना चाहेंगी।
आइए आंकड़ों में जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है PBKS और MI का प्रदर्शन।
हेड-टू-हेड
मुंबई ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक हुए मुकाबलों में MI की टीम का पलड़ा भारी रहा है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 12 मैचों में PBKS जीतने में सफल रही है।
वहीं पिछले सीजन में MI और PBKS के बीच दो मैच खेले गए, जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।
प्रदर्शन
पंजाब के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
PBKS की मौजूदा टीम से क्रिस गेल ने MI के खिलाफ 19 मैचों में 39.35 की औसत से 669 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 92* का रहा है।
वहीं केएल राहुल ने MI के विरुद्ध 12 मैचों में 64.44 की अविश्वसनीय औसत से 580 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने MI के खिलाफ आठ मैचों में 3/22 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ नौ विकेट लिए हैं।
प्रदर्शन
मुंबई के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
MI की मौजूदा टीम से रोहित शर्मा ने PBKS के खिलाफ 25 मैचों में 33.45 की औसत से 669 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं कीरोन पोलार्ड ने PBKS के खिलाफ 21 मैचों में 38.20 की औसत से 498 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने PBKS के खिलाफ 12 मैचों में 16.82 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
MI के कप्तान रोहित शर्मा (5,368) रनों के मामले में डेविड वॉर्नर (5,384) को पीछे छोड़कर लीग में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
केएल राहुल (2,808) के पास पार्थिव पटेल और (2,848) ब्रेंडन मैकुलम (2,880) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
मोहम्मद शमी (64) विकेटों के मामले में कगीसो रबाडा (65), सिद्धार्थ त्रिवेदी (65) और जैक्स कैलिस (65) से आगे निकल सकते हैं।