KKR बनाम CSK: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 21 अप्रैल को रात 07:30 बजे से खेला जाएगा। एमएस धोनी की कप्तानी में CSK इस समय अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली KKR इस समय पांचवे स्थान पर है। आइए आंकड़ों में जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है KKR और CSK का प्रदर्शन।
CSK का पलड़ा रहा है भारी
अब तक हुए मुकाबलों में CSK की टीम का पलड़ा भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ आठ मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।
CSK के खिलाफ KKR के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
आंद्रे रसेल ने CSK के खिलाफ 45.20 की उम्दा औसत से आठ पारियों में 226 रन बनाए हैं। उन्होंने 88* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं दिनेश कार्तिक ने CSK के खिलाफ 25 पारियों में 26.94 की औसत से 512 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में सुनील नरेन ने CSK के खिलाफ 13 मैचों में 22.42 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
KKR के खिलाफ CSK के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
KKR के खिलाफ सुरेश रैना ने 22 पारियों में 45.44 की औसत से 818 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 84 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं एमएस धोनी ने KKR के खिलाफ 43.90 की औसत से 483 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी अपने नाम किया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने KKR के खिलाफ 17 मैचों में 28.64 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
ड्वेन ब्रावो (156) के पास विकेटों के मामले में पीयूष चावला (156) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने अब तक 49-49 विकेट लिए हैं। यह दोनों विकेटों का अर्धशतक लगा सकते हैं। वहीं रैना IPL में 5,500 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। उन्हें सिर्फ 52 रनों की जरुरत है। शुभमन गिल (1,008) के पास रॉस टेलर (1,017) से आगे निकलने का मौका होगा।