SRH बनाम PBKS: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होना है। केन विलियमसन की अगुवाई में SRH अंक तालिका में अंतिम आठवें स्थान पर है। दूसरी तरफ केएल राहुल की कप्तानी में PBKS सातवें पायदान पर है। दोनों टीमें शनिवार को 07:00 बजे से होने वाले मैच को जीतकर अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन टीमों का प्रदर्शन।
हैदराबाद का पलड़ा रहा है भारी
IPL में अब तक SRH की टीम PBKS के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें SRH ने 12 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ पांच मैच ही जीत सकी है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में SRH ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।
पंजाब के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
पंजाब की मौजूदा टीम से क्रिस गेल ने हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। गेल ने SRH के खिलाफ 15 मैचों में लगभग 29 की औसत से 402 रन बनाए है। वहीं केएल राहुल ने नौ मैचों में 38 की औसत से 304 रन बनाए हैं। मोहम्मद शमी ने SRH के खिलाफ 10 मैचों में 32 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 2/36 रहा है।
हैदराबाद के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से PBKS के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। वार्नर ने 52 की औसत से 943 रन बनाए हैं। वहीं मनीष पांडे ने PBKS के खिलाफ 22 मैचों में 31 की औसत से 537 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने PBKS के खिलाफ 15 मैचों में 17.72 की औसत से 22 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7 का रहा है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
डेविड वार्नर ने अब तक 149 मैचों में 5,447 रन बनाए हैं। वह लीग में 5,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। मयंक अग्रवाल ने 96 मैचों में 2,017 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में जेपी डुमिनी (2,029) को पीछे छोड़ सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 139 विकेट लिए हुए हैं। वह रविचंद्रन अश्विन (139) को पीछे छोड़कर लीग में छठे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं।