LOADING...
SRH बनाम MI: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
केन विलियमसन और रोहित शर्मा

SRH बनाम MI: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

Oct 07, 2021
02:38 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 55वें मैच में शुक्रवार शाम 07:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। MI ने अब तक छह मैच जीत लिए हैं और फिलहाल तालिका में पांचवे पायदान पर मौजूद है। दूसरी तरफ SRH ने तीन मैच जीते हैं और तालिका में अंतिम आठवें पायदान पर हैं। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन दो टीमों का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही है

अब तक IPL में MI और SRH के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 17 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने नौ मैच जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ SRH ने आठ मैचों में जीत हासिल की है। IPL 2021 की पहली आपसी भिड़ंत में MI ने 13 रनों से जीत दर्ज की थी।

हैदराबाद

हैदराबाद से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन

SRH की मौजूदा टीम से रिद्धिमान साहा ने MI के खिलाफ 15 मैचों में 43.50 की औसत से 348 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 93* के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक भी लगाए हैं। MI के खिलाफ SRH के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। भुवनेश्वर ने MI के खिलाफ 15 मैचों में 6.43 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।

MI

मुंबई से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन

दूसरी तरफ MI की मौजूदा टीम से किरोन पोलार्ड ने SRH के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। पोलार्ड ने SRH के खिलाफ 16 मैचों में 46.44 की औसत से 418 रन बनाए हैं। MI की मौजूदा टीम से जसप्रीत बुमराह ने SRH के खिलाफ 11 मैचों में 21.84 की गेंदबाजी औसत से 13 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

रोहित शर्मा ने MI की ओर से खेलते हुए 167 मैचों में 31.36 की औसत से 4,423 रन बना लिए हैं। वह MI की ओर से 4,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। राशिद खान ने 75 मैचों में की औसत से 91 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में मोहित शर्मा (92) और शेन वाटसन (92) को पीछे छोड़ सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट (75) विकेटों के मामले में बालाजी (76) से आगे निकल सकते हैं।