
SRH बनाम MI: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 31वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें 04 मई को आमने-सामने होंगी।
अपने पिछले दो मैच जीत चुकी MI जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ अपने आखिरी तीन मैचों में हारने वाली SRH जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
आइए जानते हैं कैसा रहा है अब तक MI और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
अब तक IPL में MI और SRH के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने नौ मैच जीते हैं। दूसरी तरफ SRH की टीम आठ मैचों में ही जीत हासिल कर सकी है।
वहीं IPL 2021 में हुए मुकाबले में MI ने SRH को 13 रनों से हराया था।
हैदराबाद
हैदराबाद के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से MI के खिलाफ सर्वाधिक रन डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं। वॉर्नर ने 19 मैच में 138.87 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 90* के उच्चतम स्कोर के साथ छह अर्धशतक भी लगाए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने MI के खिलाफ 15 मैचों में 6.43 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
मुंबई
मुंबई के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
MI की मौजूदा टीम से किरोन पोलार्ड ने SRH के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। पोलार्ड ने SRH के खिलाफ 16 मैचों में 46.64 की औसत से 418 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
दूसरी तरफ MI की मौजूदा टीम से जसप्रीत बुमराह ने SRH के खिलाफ 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
रोहित शर्मा ने 207 मैचों में 5,480 रन बनाए हैं। वह लीग में 5,500 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं।
पोलार्ड (3,191) रनों के मामले में युसूफ पठान (3,204) को पीछे छोड़ सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार (139) के पास रविचंद्रन अश्विन (139) को पीछे छोड़कर लीग में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा।
क्रुणाल पंड्या (49) लीग में अपने 50 विकेट पूरे सकते हैं।