SRH बनाम CSK: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 44वें मैच में गुरुवार को शाम 07:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी। इस सीजन में CSK ने अब तक 10 में से आठ मैच जीत लिए हैं और अंक तालिका में फिलहाल शीर्ष पर है। वहीं SRH अपने 10 में से सिर्फ दो मुकाबले ही जीत सकी है और तालिका में अंतिम आठवें पायदान पर है। दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
चेन्नई ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक IPL में CSK की टीम का पलड़ा भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 11 मैचों में CSK ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ SRH की टीम सिर्फ चार मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। वहीं IPL 2021 में हुए मैच में CSK ने सात विकेट से SRH को हराया था।
हैदराबाद से इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से डेविड वार्नर ने CSK के खिलाफ 17 मैचों में 31.17 की औसत से 539 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सात अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं केन विलियमसन ने नौ मैचों में 46.71 की औसत से 327 रन बनाए हैं। विलियमसन ने CSK के खिलाफ तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने 11 मैचों में 2/19 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 10 विकेट लिए हैं।
चेन्नई से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
CSK की मौजूदा टीम से रॉबिन उथप्पा ने SRH के खिलाफ 18 मैचों में 28.27 की औसत से 509 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं अम्बाती रायुडू ने 17 मैचों में 45 की औसत से 496 रन बनाए हैं। रायुडू ने SRH के खिलाफ एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
SRH के अनुभवी गेंदबाज राशिद खान ने 72 मैचों में 20.26 की औसत से 88 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में प्रज्ञान ओझा (89) और अक्षर पटेल (89) को पीछे छोड़ सकते हैं। अम्बाती रायुडू (3,837) रनों के मामले में शेन वाटसन (3,874) से आगे निकल सकते हैं। दीपक चाहर (55), डग बोलिंगर (55) को पीछे छोड़कर CSK की ओर से छठे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।