Page Loader
RR बनाम RCB: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
बुधवार को आमने-सामने होंगी राजस्थान और बैंगलोर

RR बनाम RCB: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

Sep 28, 2021
02:52 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 43वें मैच में बुधवार को शाम 07:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। विराट कोहली की कप्तानी में RCB फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ संजू सैमसन की अगुवाई में RR इस समय छठे पायदान पर है। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन टीमों का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं। इन दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से RCB ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 10 मैचों में RR जीतने में सफल रही है। इसके अलावा तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में RCB ने दस विकेट से जीत दर्ज की थी।

RR

राजस्थान के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

RR की ओर से RCB के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन हैं। उन्होंने 16 मैचों में लगभग 143 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए हैं। वहीं डेविड मिलर ने 12 मैचों में 25 की औसत से 251 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट ने MI के खिलाफ 10 मैचों में नौ विकेट लिए हैं। इस बीच उनका गेंदबाजी औसत 31.22 का रहा है।

RCB

RCB के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन

RCB की मौजूदा टीम से एबी डिविलियर्स RR के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 20 मैचों में 146.61 के स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए हैं। कप्तान कोहली ने RR के खिलाफ 23 मैचों में 30.77 की औसत से 554 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ चहल ने उनके खिलाफ 3/24 के सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन के साथ 16 विकेट लिए हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

जयदेव उनादकट (85) विकेटों के मामले में एल्बी मोर्केल (85) और धवल कुलकर्णी (86) को पीछे छोड़ सकते हैं। RCB से मोहम्मद सिराज ने अब तक 39 मैचों में 36 विकेट लिए हैं। वह डेल स्टेन (38) को पीछे छोड़कर RCB की ओर से आठवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। हर्षल पटेल ने इस सीजन में 10 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट लिए हैं। वह मौजूदा सीजन में 25 विकेटों का आंकड़ा सबसे पहले छू सकते हैं।