IPL 2021, RR बनाम DC: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें 15 अप्रैल को वानखेड़े के मैदान में आमने-सामने होंगी। पिछले पांच मुकाबलों में DC ने RR को हराया है। ऐसे में DC अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ RR की टीम DC के विजय रथ को रोकने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
IPL में अब तक RR और DC का पलड़ा बराबरी पर रहा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं। वहीं UAE में खेले गए पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में दो मैच खेले और दोनों ही मुकाबलों में DC की टीम जीतने में सफल रही थी।
मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
RR की मौजूदा टीम से DC के खिलाफ सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए हैं। मिलर ने DC के खिलाफ 14 मैचों में 35.77 की औसत से 322 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 47* रन रहा है। दूसरी तरफ DC की मौजूदा टीम से RR के खिलाफ सर्वाधिक रन शिखर धवन ने बनाए हैं। धवन ने RR के खिलाफ 19 मैचों में 32 की औसत से 547 रन बनाए हैं।
मौजूदा टीमों से ये गेंदबाज रहे हैं सबसे सफल
DD की मौजूदा टीम से RR के खिलाफ अमित मिश्रा सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। अनुभवी मिश्रा ने RR के खिलाफ 19 मैचों में 16.10 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.90 रहा है। दूसरी तरफ RR की मौजूदा टीम में जयदेव उनादकट ने DC के खिलाफ सर्वाधिक 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने आठ मैचों में 15 की औसत से ये विकेट झटके हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
अगले मैच में अजिंक्या रहाणे (3,933) के पास 4000 रनों को पूरा करने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले सिर्फ 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। वहीं संजू सैमसन (2,703) रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग (2,728) को पीछे छोड़ सकते हैं। क्रिस मॉरिस ने अपने IPL करियर में अब तक 82 विकेट लिए हैं और वह विकेटों के मामले में एल्बी मोर्केल (85) से आगे निकल सकते हैं।