Page Loader
RR बनाम CSK: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
धोनी और सैमसन

RR बनाम CSK: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

Oct 01, 2021
04:48 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 47वें मैच में शनिवार शाम 07:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मजबूत टीम होगी। CSK अपने पिछले चार मैच जीतकर आई है, ऐसे में RR के सामने कठिन चुनौती रहने वाली है। अंक तालिका में CSK शीर्ष पायदान पर मौजूद है। दूसरी तरफ RR सातवें पायदान पर है। दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

चेन्नई का पलड़ा रहा है भारी

IPL में अब तक CSK ​​की टीम RR पर अपना दबदबा बनाने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RR सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है। वहीं IPL 2021 की पहली भिड़ंत में CSK ने 45 रनों से जीत दर्ज की थी।

RR

राजस्थान के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

RR की मौजूदा टीम से डेविड मिलर, CSK के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मिलर ने CSK के खिलाफ 11 मैचों में 28 की औसत से 255 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। RR की मौजूदा टीम से क्रिस मॉरिस ने CSK के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लिए हैं। मॉरिस ने छह मैचों में 15.72 की औसत से 11 विकेट लिए हैं

CSK

चेन्नई से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन

CSK की वर्तमान टीम से सुरेश रैना ने RR के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने RR के खिलाफ 22 मैचों में 28.50 की औसत और चार अर्धशतक की मदद से 627 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने 24 मैचों में 495 रन बनाए हैं। RR के खिलाफ CSK के रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। जडेजा ने RR के खिलाफ 17 मैचों में 4/11 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 18 विकेट लिए हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

ड्वेन ब्रावो ने अपने IPL करियर में अब तक 24.07 की औसत से 164 विकेट ले लिए हैं। वह अमित मिश्रा (166) को पीछे छोड़कर लीग में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। अम्बाती रायुडू (3,854) रनों के मामले में शेन वाटसन (3,874) से आगे निकल सकते हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस (2,737) के पास रनों के मामले में युवराज सिंह (2,750) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।