RCB बनाम SRH: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 52वें मैच में बुधवार शाम 07:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी। RCB ने 12 में से आठ मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं SRH ने अपने 12 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और अंतिम आठवें पायदान पर स्थित है। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन दो टीमों का प्रदर्शन।
SRH ने जीते हैं ज्यादा मैच
IPL में अब तक SRH की टीम RCB से ज्यादा मैच जीतने में सफल हुई है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 मैच हुए हैं, जिसमें से 10 मैच SRH ने जीते हैं। दूसरी तरफ RCB आठ मैच ही जीत सकी है और एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया है। IPL 2021 की पहली भिड़ंत में RCB ने छह रनों से जीत दर्ज की थी।
हैदराबाद से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर ने बनाए हैं। उन्होंने RCB के खिलाफ 51.58 की औसत से 877 रन बनाए हैं। इस बीच वार्नर ने दो शतक और आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। विलियमसन ने सात मैचों में 64 की औसत से 320 रन बनाए हैं। संदीप शर्मा ने RCB के खिलाफ 15 मैचों में 18.21 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
बैंगलोर से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
RCB की वर्तमान टीम से SRH के खिलाफ सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाये हैं। उन्होंने SRH के खिलाफ 17 मैचों में 37.60 की औसत से 564 रन बनाए हैं। वहीं एबी डिविलियर्स ने SRH के खिलाफ 521 रन बनाए हैं। RCB की मौजूदा टीम से SRH के खिलाफ युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 15 मैचों में 27.18 की औसत से 16 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
RCB से खेलते हुए डिविलियर्स ने 154 मैचों में 41.35 की औसत से 4,466 रन बना लिए हैं। वह RCB से 4,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। IPL में अब तक 2,098 रन बना चुके रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल 2,119 से आगे निकल सकते हैं। राशिद खान ने अब तक 90 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में मोहित शर्मा (92) और शेन वार्न (92) को पीछे छोड़ सकते हैं।