RCB बनाम MI: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 39वें मैच में रविवार को 07:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है। मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में MI ने अब तक चार मैच जीते हैं और तालिका में छठे स्थान पर है। दूसरी तरफ विराट कोहली की अगुवाई में RCB अब तक पांच जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन टीमों का प्रदर्शन।
मुंबई का पलड़ा रहा है भारी
IPL में अब तक MI की टीम RCB के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें MI ने 17 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB सिर्फ 11 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में RCB ने दो विकेट से जीत दर्ज की थी।
मुंबई के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
RCB के खिलाफ MI की टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। उन्होंने RCB के खिलाफ 28 मैचों में 28.64 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 716 रन बनाए हैं। पोलार्ड ने RCB के खिलाफ 24 मैचों में 38.85 की औसत से 544 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में बुमराह ने 16 मैचों में 22 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।
बैंगलोर के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
RCB के लिए MI के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं। उन्होंने MI के खिलाफ 24 मैचों में 45 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 774 रन बनाए हैं। कोहली ने MI के खिलाफ 28 मैचों में लगभग 28 की औसत से 670 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 24 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।
मुकाबले में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
ईशान किशन ने MI के लिए ने 42 मैचों में 29 की औसत से 990 रन बनाए हैं। वह MI के लिए अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। मोहम्मद सिराज ने RCB के लिए 38 मैचों में 35 विकेट लिए हैं। वह RCB की ओर से विकेटों के मामले में डेल स्टेन (38) की बराबरी कर सकते हैं। क्रुणाल पांड्या (49 विकेट) MI की ओर से 50 या अधिक विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन सकते हैं।