Page Loader
RCB बनाम DC: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
कोहली के सामने होंगे पंत

RCB बनाम DC: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Oct 07, 2021
05:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत होगी। अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद DC आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी जीत दर्ज करना चाहेगी। दूसरी ओर RCB अपने पिछले मुकाबले की हार को भुलाकर ग्रुप स्टेज की समाप्ति सकारात्मक तरीके से करना चाहेगी। आइए जानते हैं कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

बैंगलोर ने जीते हैं ज्यादा मैच

अब तक हुए मुकाबलों में RCB की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 में RCB ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 10 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर सकी है। इनके अलावा एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में RCB ने जीत दर्ज की थी।

RCB

बैंगलोर के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

RCB की मौजूदा टीम से विराट कोहली ने DC के खिलाफ 24 मैचों में 56.81 की अविश्वसनीय औसत से सर्वाधिक 909 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं एबी डिविलियर्स ने 18 मैचों में 61 की औसत और 165.86 के स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने DC के खिलाफ 14 मैचों में 3/32 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 14 विकेट लिए हैं।

DC

दिल्ली के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

DC की मौजूदा टीम से जिंक्या रहाणे ने RCB के खिलाफ 21 मैचों में 37.58 की औसत से 639 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं शिखर धवन ने 22 मैचों में 73* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 572 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 15 मैचों में 3/11 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 16 विकेट लिए हैं।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल (1,952) के पास लीग में 2,000 रन पूरे करने का मौका होगा। मैक्सवेल ऐसा करने वाले 42वें बल्लेबाज बन सकते हैं। बीते कुछ मैचों से शिखर धवन का बल्ला नहीं चला है और वह इस मुकाबले में अच्छा खेलकर अपने 650 चौके भी पूरे करना चाहेंगे। उन्होंने अब तक 649 चौके लगाए हैं। हर्षल पटेल (29) के पास एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा।