Page Loader
PBKS बनाम RR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
PBKS बनाम RR: एक-दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों का प्रदर्शन

PBKS बनाम RR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Sep 20, 2021
05:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 32वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 21 सितंबर को होगा। केएल राहुल की अगुवाई में PBKS ने आठ में से पांच गंवाए हैं और फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। RR सात में से तीन मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

अब तक के इतिहास में RR और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं। Cricketpedia के मुताबिक मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 22 मैच खेले गए हैं। इनमें से 12 मैचों में RR ने और 10 मैचों में PBKS ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले तीन में से दो मुकाबले RR ने जीते हैं।

बल्लेबाजी

मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

मौजूदा बल्लेबाजों में केएल राहुल ने RR के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं। राहुल ने 10 मैचों में 491 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 91 के बेस्ट स्कोर समेत पांच अर्धशतक शामिल हैं। RR के मौजूदा बल्लेबाजों में संजू सैमसन ने PBKS के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं। सैमसन ने 17 मैचों में 631 रन बनाए हैं। सैमसन ने इस दौरान दो अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं।

गेंदबाजी

मौजूदा टीम में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

मौजूदा गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने RR के खिलाफ आठ मैचों में नौ विकेट लिए हैं। इस दौरान 53 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। RR के लिए मौजूदा गेंदबाजों में जयदेव उनादकट ने 11 मैचों में सबसे अधिक छह विकेट लिए हैं। 12 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। RR के खिलाफ खेले इकलौते मैच में चेतन सकारिया ने तीन विकेट लिए हैं।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

क्रिस गेल को IPL में 5,000 रन पूरे करने के लिए 50 रनों की जरूरत है। 139 पारियां खेल चुके गेल के पास विराट कोहली (157 पारी) को पछाड़कर दूसरा सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। 2,861 रन बना चुके सैमसन के पास रनों के मामले में ब्रेंडन मैकुलम (2,880) से आगे निकलने का मौका होगा। श्रेयस गोपाल (48) अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं।