PBKS बनाम DC: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत होगी। ये दोनों टीमें पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा बनी हुई हैं और दोनों ही अपने नाम बदल चुके हैं।
इस सीजन DC ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पंजाब के लिए सीजन मिला-जुला रहा है।
आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
हेड-टू-हेड
पंजाब ने जीते हैं अधिक मुकाबले
अब तक IPL में दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में पंजाब को अधिक जीत मिली है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक PBKS और DC की टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 में PBKS ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ DC 12 मुकाबले जीत सकी है। IPL 2018 से दोनों टीमों के बीच हुए सात में से चार मैचों में पंजाब ने जीत दर्ज की है।
PBKS
PBKS के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
PBKS के क्रिस गेल ने DC के खिलाफ 16 मैचों में 37.69 की औसत से 490 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 128* के उच्चतम स्कोर के साथ एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं राहुल ने 12 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 272 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पांच मैचों में आठ विकेट हासिल किए हैं। 3/15 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
DC
DC के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
DC की मौजूदा टीम से शिखर धवन ने PBKS के खिलाफ 25 मैचों में 37.50 की औसत से 825 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 106* के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह अर्धशतक भी लगाया है। वहीं अजिंक्या रहाणे ने 17 मैचों में 455 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाया है।
गेंदबाजी में उमेश यादव ने 19 मैचों में 4/33 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 29 विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 139 मैचों में 4,937 रन बनाए हैं और 5,000 रन पूरे करने के करीब हैं। यदि वह 63 रनों की पारी खेलते हैं तो 5,000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बनेंगे।
अब तक 85 विकेट ले चुके दिल्ली के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के पास सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में धवल कुलकर्णी (86) को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। इशांत शर्मा (73) भी मुनफ पटेल (74) से आगे निकल सकते हैं।