MI बनाम PBKS: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के पास 10 मैचों में आठ अंक हैं, लेकिन खराब रन-रेट के कारण MI सातवें स्थान पर है। केएल राहुल की अगुवाई वाली PBKS पांचवें स्थान पर है। प्ले-ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीत की जरूरत है। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन टीमों का प्रदर्शन।
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 13 मैचों में PBKS जीतने में सफल रही है। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में PBKS ने नौ विकेट शेष रहते हुए ही जीत दर्ज की थी।
पंजाब के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
PBKS की मौजूदा टीम से क्रिस गेल ने MI के खिलाफ 19 मैचों में 44.18 की औसत से 707 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 92* का रहा है। वहीं केएल राहुल ने MI के विरुद्ध 13 मैचों में 71.11 की अविश्वसनीय औसत से 640 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने MI के खिलाफ नौ मैचों में 3/21 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 11 विकेट लिए हैं।
मुंबई के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
MI की मौजूदा टीम से रोहित शर्मा ने PBKS के खिलाफ 26 मैचों में 34.85 की औसत से 732 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सात अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं कीरोन पोलार्ड ने PBKS के खिलाफ 22 मैचों में 39.53 की औसत से 514 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने PBKS के खिलाफ 13 मैचों में 18.05 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्रिस गेल (4,964) को अपने 5,000 रन पूरे करने के लिए केवल 36 रनों की जरूरत है। यदि वह ऐसा कर ले जाते हैं तो दूसरे सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। सूर्यकुमार यादव (243) अपने 250 चौके पूरे करने के करीब हैं। मयंक अग्रवाल (2,022) के पास सर्वाधिक रनों के मामले में जेपी डुमिनी (2,029) और एडम गिलक्रिस्ट (2,069) से आगे निकलने का मौका रहेगा।