MI बनाम DC: एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
मंगलवार (02 अक्टूबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के UAE लेग का तीसरा डबल हेडर होगा। डबल हेडर की शुरुआत दोपहर को मुंबई इंडियंस (MI) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) मुकाबले से होगी। DC प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है तो वहीं MI प्ले-ऑफ में जाने की जद्दोजहद में लगी है। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन दोनों टीमों का प्रदर्शन।
MI ने जीते हैं DC से ज्यादा मैच
IPL में अब तक MI की टीम, DC के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 16 में MI ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 13 मैच ही जीत सकी है। पिछले सीजन UAE में दोनों टीमें चार बार आपस में भिड़ी थीं और चारों ही बार MI ने जीत दर्ज की थी।
मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
DC की मौजूदा टीम से शिखर धवन, MI के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने MI के खिलाफ 25 मैचों में 39.65 की औसत से 793 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 82* के सर्वोच्च स्कोर के साथ पांच अर्धशतक बनाए हैं। वहीं MI की वर्तमान टीम से रोहित शर्मा ने DC के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने DC के खिलाफ 29 मैचों में 33.15 की औसत से 862 रन बनाए हैं।
मौजूदा टीमों से इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
MI की मौजूदा टीम से पीयूष चावला ने DC के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लिए हैं। अनुभवी स्पिनर चावला ने DC के खिलाफ 22 मैचों में 25 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.99 का रहा है। दूसरी तरफ DC की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने MI के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लिए हैं। अश्विन ने MI के खिलाफ 29 मैचों में 3/29 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 21 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
अक्षर पटेल (89) सर्वाधिक विकेटों के मामले में प्रवीण कुमार (90) और आरपी सिंह (90) से आगे निकल सकते हैं। 646 चौके लगा चुके शिखर धवन लीग में 650 चौके पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। हार्दिक पंड्या ने अब तक 97 छक्के लगाए हैं और 100 छक्के पूरे करने के करीब हैं। तीन छक्के लगाते ही वह 100 छक्के पूरे करने वाले 25वें बल्लेबाज बन जाएंगे।