MI बनाम CSK: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 27वें मुकाबले में रोहित शर्मा और एमएस धोनी की भिड़ंत होने वाली है। दोनों खिलाड़ियों की टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच काफी तगड़ी राइवलरी देखने को मिलती है। इस सीजन इन दो टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा और एक बार फिर रोमांच का तड़का अपने चरम पर रहेगा। आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
अब तक MI का पलड़ा रहा है भारी
अब तक IPL में आमने-सामने हुए मुकाबलों में मुंबई ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक CSK और MI के बीच कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 18 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ CSK 12 मैच ही जीत सकी है। वहीं UAE में खेले गए पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।
MI के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
MI के रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ 28 मैचों में 28.68 की औसत से 717 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 87 के उच्चतम स्कोर के साथ सात अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं पोलार्ड ने 24 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 467 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 20 गेंदों में 19 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, वह MI के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेले हैं।
CSK के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
CSK की मौजूदा टीम से सुरेश रैना ने MI के खिलाफ 32 मैचों में 31.46 की औसत से 818 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 83* के सर्वोच्च स्कोर सहित सात अर्धशतक भी लगाया है। वहीं एमएस धोनी ने 35 मैचों में 679 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाया है। गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने 19 मैचों में 4/42 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 28 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रैना ने 199 मैच खेले हैं और 200 मैच पूरे करने के करीब हैं। वह 200 मैच खेलने वाले चौथे बल्लेबाज बनेंगे। इसके अलावा 5,489 रन बना चुके रैना सबसे अधिक रनों के मामले में शिखर धवन (5,508) से आगे निकल सकते हैं। मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 2,194 रन बनाए हैं और लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में श्रेयस अय्यर (2,200) से आगे निकल सकते हैं।