KKR बनाम RCB: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से 20 सितंबर को होगा। विराट कोहली की अगुवाई में RCB ने अब तक सात में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इयोन मोर्गन की कप्तानी में KKR ने अब तक सात में से सिर्फ दो मैच ही जीते हैं। आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
लगभग बराबरी पर रही है दोनों टीमें
IPL में अब तक KKR और RCB के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से KKR ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। इस बीच RCB की टीम 13 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में RCB ने रोमांचक जीत दर्ज की थी।
बैंगलोर के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
RCB की मौजूदा टीम से विराट कोहली ने KKR के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। कोहली ने KKR के खिलाफ 27 मैचों में 129.66 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल सबसे सफल रहे हैं। उन्होंने KKR के खिलाफ 16 मैचों में 3/16 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 16 विकेट लिए हैं।
कोलकाता के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
KKR की मौजूदा टीम से दिनेश कार्तिक ने RCB के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। कार्तिक ने RCB के खिलाफ 26 मैचों में 60 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 421 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में हरभजन सिंह RCB के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। हरभजन ने RCB के खिलाफ 23 मैचों में 22.81 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
RCB के कप्तान विराट कोहली ने अब तक 199 मैच खेले हैं। वह IPL में 200 मैच खेलने वाले पांचवे खिलाड़ी बन जाएंगे। KKR के दिनेश कार्तिक ने अब तक 3,946 रन बना लिए हैं। वह लीग में 4,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (63) विकेटों के मामले में मुथैया मुरलीधरन (63) को पीछे छोड़ सकते हैं