Page Loader
KKR बनाम PBKS: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इयोन मोर्गन और केएल राहुल

KKR बनाम PBKS: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

Sep 30, 2021
03:18 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 45वें मैच में शुक्रवार को शाम 07:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। मोर्गन की अगुवाई में टीम ने 11 में से पांच मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है। वहीं 11 में से सिर्फ चार मैच जीत चुकी PBKS फिलहाल तालिका में छठे पायदान पर मौजूद है। दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

कोलकाता ने जीते हैं ज्यादा मैच

अब तक हुए मुकाबलों में KKR का पलड़ा अधिक भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से PBKS ने नौ मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 19 मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। वहीं मौजूदा सीजन में हुई पिछली भिड़ंत में कोलकाता ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।

KKR

कोलकाता के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

KKR की मौजूदा टीम से दिनेश कार्तिक ने PBKS के खिलाफ 25 मैचों में 33.47 की औसत से 569 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 69 का रहा है। वहीं आंद्रे रसेल ने PBKS के विरुद्ध 11 मैचों में 261 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में सुनील नरेन ने PBKS के खिलाफ 20 मैचों में 5/19 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 30 विकेट लिए हैं।

PBKS

पंजाब के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन

PBKS की मौजूदा टीम से क्रिस गेल ने KKR के खिलाफ 20 मैचों में 42.64 की औसत से 725 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं मंदीप सिंह ने KKR के खिलाफ 15 मैचों में 394 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने KKR के खिलाफ दस मैचों में नौ विकेट हासिल किए हैं जिसमें 3/18 उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

पंजाब के क्रिस गेल ने अब तक 142 मैचों में 4,965 रन बनाए हैं। वह लीग में 5,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ सातवें बल्लेबाज बन सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने अब तक 207 मैचों में 26.03 की औसत से 3,984 रन बनाए हैं। वह 4,000 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। मनदीप सिंह (1,674) रनों के मामले में कुमार संगाकारा (1,687) को पीछे छोड़ सकते हैं।