DC बनाम CSK, क्वालीफायर-1: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में रविवार को शाम 07:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। दुबई में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इसे जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर सकेगी। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
अब तक चेन्नई का पलड़ा रहा है भारी
IPL में CSK ने DC के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 25 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैच CSK ने जीते हैं। दूसरी तरफ DC सिर्फ 10 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में DC ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा DC ने CSK के खिलाफ अपने आखिरी चार मैच जीते हैं।
चेन्नई के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
DC के खिलाफ एमएस धोनी ने 26 पारियों में 30.40 की औसत के साथ 608 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 63* के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं। DC के खिलाफ CSK के ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक 20 विकेट चटकाए हैं। ब्रावो ने ये विकेट 21 मैचों में हासिल किए हैं। रविंद्र जडेजा ने भी 29 मैचों में 28 की औसत से 17 विकेट हासिल किए हैं।
दिल्ली के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
शिखर धवन ने CSK के खिलाफ 25 पारियों में लगभग 43 की औसत के साथ 901 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 101* के सर्वोच्च के स्कोर के साथ एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। धवन इस दौरान दो बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। CSK के खिलाफ DC के अमित मिश्रा ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं। मिश्रा ने 16 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं। कगीसो रबाडा चार मैचों में पांच विकेट चटका चुके हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
अंबाती रायडू (3,915) सर्वाधिक रनों के मामले में अजिंक्य रहाणे (3,941) से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह (149) अपने 150 छक्के भी पूरे कर सकते हैं। दीपक चाहर (58) सर्वाधिक विकेटों के मामले में करन शर्मा (59) और जेम्स फॉकनर (59) को पीछे छोड़ सकते हैं। ड्वेन ब्रावो ने अब तक 165 विकेट लिए हैं और वह अमित मिश्रा (166) को पीछे छोड़कर लीग इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।