Page Loader
CSK बनाम RR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

CSK बनाम RR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

Apr 18, 2021
04:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी। CSK की टीम इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है दूसरी तरफ RR की टीम पांचवे पायदान पर है। दोनों टीमें अगला मुकाबला जीतकर अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी। आइए आंकड़ों में जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

CSK का पलड़ा रहा है भारी

IPL में अब तक CSK ​​की टीम RR पर अपना दबदबा बनाने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RR सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है। वहीं पिछले सीजन में दोनों मैचों में RR ने CSK पर जीत दर्ज की थी।

सर्वाधिक रन

मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन ​

RR की मौजूदा टीम से डेविड मिलर, CSK के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मिलर ने CSK के खिलाफ 10 मैचों में 31.63 की औसत से 253 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं CSK की वर्तमान टीम से सुरेश रैना ने RR के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने RR के खिलाफ 21 मैचों में 29 की औसत और चार अर्धशतक की मदद से 609 रन बनाए हैं।

सर्वाधिक विकेट

मौजूदा टीमों से इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

RR की मौजूदा टीम से क्रिस मॉरिस ने CSK के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लिए हैं। मॉरिस ने पांच मैचों में 15.55 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। वहीं CSK की माजूदा टीम से RR के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। जडेजा ने RR के खिलाफ 16 मैचों में 4/11 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 16 विकेट लिए हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

सुरेश रैना ने अब तक IPL करियर में 5,430 रन बनाए हैं और वह अगले मैच में 5,500 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। रैना ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं रविंद्र जडेजा (2,185) रनों के मामले में श्रेयस अय्यर (2,200) को पीछे छोड़ सकते हैं। दूसरी तरफ रनों के मामले में संजू सैमसन (2,707) के पास वीरेंदर सहवाग (2,728) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।