CSK बनाम PBKS: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 53वां मैच गुरुवार को दोपहर 03:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा। अब तक नौ मैच जीत चुकी CSK फिलहाल अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ छठे पायदान पर मौजूद PBKS ने अब तक सिर्फ पांच मैचों में जीत हासिल की है। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन दो टीमों का प्रदर्शन।
चेन्नई ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक IPL में CSK की टीम का पलड़ा PBKS के मुकाबले में ज्यादा भारी रहा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ 9 मैच ही जीत सकी है। IPL 2021 की पहली भिड़ंत में CSK ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।
पंजाब के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
PBKS के कप्तान केएल राहुल ने CSK के खिलाफ 10 मैचों में 33 की औसत 297 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 71 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। मयंक अग्रवाल ने CSK के विरुद्ध 15 मैचों में 45 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 226 रन बनाए हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने CSK के खिलाफ आठ मैचों में पांच विकेट लिए हैं।
चेन्नई से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
CSK की मौजूदा टीम से सुरेश रैना ने PBKS के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। रैना ने PBKS के खिलाफ 25 मैचों में 41 की औसत से 822 रन बनाए हैं। CSK की वर्तमान टीम से PBKS के खिलाफ ड्वेन ब्रावो सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। ब्रावो ने PBKS के खिलाफ 18 मैचों में लगभग 19 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर चार विकेट लेना रहा है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
ड्वेन ब्रावो ने अब तक IPL में 165 विकेट लिए हैं। वह अमित मिश्रा (166) को पीछे छोड़कर लीग में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। मोहम्मद शमी (78) विकेटों के मामले में इरफान पठान (80) से आगे निकल सकते हैं। IPL में अम्बाती रायुडू के अब तक 3,911 रन हैं। वह लीग में 4,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ 12वें बल्लेबाज बन सकते हैं