RR बनाम SRH: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम 02 मई चुनौती पेश करेगी। संजू सैमसन की कप्तानी में RR अब तक छह में से दो मैच जीत सकी है। दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर की अगुवाई में SRH छह में से सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रही है। आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
अब तक IPL में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक SRH और RR की टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से सात में SRH ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ RR छह मुकाबले जीत सकी है। IPL 2018 से SRH ने RR के खिलाफ छह में से चार मैच जीते हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में एक-एक मुकाबले जीते थे।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन
SRH के कप्तान वॉर्नर ने RR के खिलाफ 125.08 के स्ट्राइक-रेट से 12 मैचों में 389 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में, भुवनेश्वर कुमार ने RR के खिलाफ 12 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, राशिद खान ने 2/25 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ सात विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ संजू सैमसन ने SRH के खिलाफ 40.41 की औसत से 485 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में जयदेव उनादकट ने 14 विकेट लिए हैं।
इन आपसी बैटल्स पर रहेंगी नजरें
वॉर्नर ने उनादकट के खिलाफ 34 गेंदों में 27 रन बनाए हैं जबकि उनादकट ने उन्हें एक बार आउट किया है। सैमसन ने राशिद खान के खिलाफ 53 गेंदों पर 44 रन बनाए हैं और राशिद ने उन्हें एक बार आउट किया है। राशिद ने केवल आठ गेंदों में छह रन देकर, दो बार डेविड मिलर का विकेट लिया है। विलियमसन ने मुस्ताफिजुर रहमान की सात गेंदों में 11 रन बनाए हैं। इस बीच मुस्ताफिजुर ने उन्हें एक बार आउट किया है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
डेविड वॉर्नर IPL में 5,500 रनों के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ तीसरे और पहले विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं। उनके अभी 148 मैचों में लगभग 42 की औसत से 5,447 रन हैं। वह रनों के मामले में सुरेश रैना (5,489) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। विकेटों के मामले में क्रिस मॉरिस (91) के पास मोहित शर्मा (92) और शेन वॉटसन (92) से आगे निकलने का मौका होगा।