RCB बनाम RR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें 22 अप्रैल को आमने-सामने होंगी। विराट कोहली की अगुवाई में RCB ने तीनों मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर है। दूसरी तरफ संजू सैमसन की कप्तानी में RR तीन में से एक मैच जीतकर छठे स्थान पर है। आइए आंकड़ों में जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है RCB और RR का प्रदर्शन।
अब तक बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें बराबरी पर रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक RR और RCB की टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 10-10 मैच जीते हैं। इसके अलावा तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने रही और दोनों बार कोहली की अगुवाई में RCB ने जीत दर्ज की थी।
राजस्थान के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
RR की मौजूदा टीम से संजू सैमसन ने RCB के खिलाफ 15 मैचों में 92* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 259 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं डेविड मिलर ने RCB के खिलाफ 11 मैचों में 27.88 की औसत से 251 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल ने RCB के खिलाफ छह मैचों में 8.64 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
बैंगलोर के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
RCB की मौजूदा टीम से एबी डिविलियर्स ने RR के खिलाफ 20 मैचों में 46.28 की औसत से 648 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं विराट कोहली ने RR के खिलाफ 22 मैचों में 26.77 की औसत से 482 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 11 मैचों में 3/24 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 16 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
विराट कोहली ने अब तक IPL करियर में 5,949 रन बना लिए हैं। वह 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। डिविलियर्स (4,974) के पास 5,000 रनों के आंकड़े को छूने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले सिर्फ छठे खिलाड़ी बन सकते हैं। रनों के मामले में संजू सैमसन (2,708) के पास वीरेंद्र सहवाग (2,728) का पीछे छोड़ने का मौका होगा। क्रिस मॉरिस (85) विकेटों के मामले में धवल कुलकर्णी (86) को पीछे छोड़ सकते हैं।