SRH बनाम RR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) की चुनौती होगी। आखिरी पायदान पर चल रही SRH सोमवार को होने वाले मैच में RR का खेल खराब कर सकती है। RR फिलहाल अंकतालिका में सातवें पायदान पर है और संजू सैमसन की अगुवाई में टीम अपना अगला मुकाबला जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है हैदराबाद
इस सीजन में अब तक सिर्फ एक मैच जीतने वाली SRH को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) से हार मिली है। पिछले मैच में SRH के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, बल्लेबाजों ने निराश किया है। केदार जाधव ने पूरे सीजन में निराश किया है, उनके स्थान पर प्रियम गर्ग को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: वार्नर, साहा (विकेटकीपर), विलियमसन (कप्तान), पांडे, गर्ग, समद, होल्डर, राशिद, भुवनेश्वर, संदीप और खलील अहमद।
बिना बदलाव के उतर सकती है राजस्थान
नौ मैच खेलने के बाद अब RR आठ अंको के साथ सातवें पायदान पर है। पिछले मैच में RR को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार मिली है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RR के लिए अगले मुकाबले महत्वपूर्ण होने वाले हैं। RR अब तक खराब लय में नजर आ रही SRH का फायदा उठाना चाहेगी। टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: जायसवाल, सैमसन (कप्तान), लिविंगस्टोन, लोमरोर, मिलर, पराग, तेवतिया, शम्सी, मुस्तफिजुर, सकारिया और कार्तिक त्यागी।
मुश्किल में घिरी है हैदराबाद की टीम
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान 24 सितंबर को दुबई पहुंचे थे। वह इस समय क्वारंटाइन में हैं और फिलहाल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं कोरोना संक्रमित पाए गए नटराजन और उनकी करीबी संपर्क वाले विजय शंकर भी आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा कैरेबियन ऑलराउंडर शेर्फेन रदरफोर्ड भी स्वदेश लौट गए हैं। दरअसल, रदरफोर्ड के पिता का निधन हुआ है, जिस कारण उन्होंने बॉयो-बबल छोड़ा है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन। बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, केन विलियमसन, मनीष पांडे, लियाम लिविंगस्टोन और अब्दुल समद। ऑलराउंडर: जैसन होल्डर। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, राशिद खान और कार्तिक त्यागी। SRH और RR के बीच होने वाला यह मैच 27 सितंबर (सोमवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।