SRH बनाम RR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के 40वें मैच में दुबई में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। फिलहाल सातवें पायदान पर चल रही RR को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। दूसरी तरफ आखिरी पायदान पर मौजूद SRH की टीम नजदीकी मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच हारी है। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है इन टीमों का प्रदर्शन।
बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
IPL में SRH और RR के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है और दोनों टीमों ने बराबर-बराबर मैच जीते हैं। cricketpedia के मुताबिक अब तक SRH और RR की टीमें 14 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें दोनों टीमों ने सात-सात मैचों में जीत दर्ज की है। विशेष रूप से IPL 2021 के पहले मुकाबले में RR ने SRH को 55 रनों से हराया था।
हैदराबाद के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से RR के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, जिन्होने 12 मैचों में 32 की औसत से 389 रन बनाए हैं। मनीष पांडे ने RR के खिलाफ 14 मैचों में 34 की औसत से 375 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 12 मैचों में 31.41 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।
राजस्थान से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
SRH के खिलाफ RR की मौजूदा टीम से सर्वाधिक रन संजू सैमसन ने बनाए हैं। उन्होंने 17 मैचों 41 की औसत से 533 रन बनाए हैं। सैमसन ने RR के खिलाफ एक शतक भी लगाया है। वहीं डेविड मिलर ने 11 मैचों में 27.57 की औसत से 193 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जयदेव उनादकट ने 10 मैचों में 22.22 की गेंदबाजी औसत से 14 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
डेविड वार्नर ने अब तक 150 मैचों में 5,449 रन बनाए हैं। वह लीग में 5,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। संजू सैमसन ने 116 मैचों में 2,935 रन बनाए हैं। वह IPL में अपने 3,000 रन पूरे कर सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 140 विकेट लिए हुए हैं। वह रविचंद्रन अश्विन (140) को पीछे छोड़कर लीग में छठे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं।