
SRH बनाम RR: सैमसन ने खेली 82 रनों की पारी, हैदराबाद को मिला 165 का लक्ष्य
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/5 का स्कोर खड़ा किया है। RR के लिए कप्तान संजू सैमसन (82) ने सबसे अधिक रन बनाए।
SRH के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे सिद्धार्थ कौल ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसी रही RR की पारी और इसकी कुछ जरूरी बातें।
पावरप्ले
पावरप्ले में झटका खाने के बावजूद अच्छा रहा RR का प्रदर्शन
RR को पारी की सातवीं गेंद पर ही एविन लेविस के रूप में बड़ा झटका लग गया था। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर छक्के मारने के चक्कर में लेविस बाउंड्री पर लपके गए थे।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की अहम साझेदारी की थी। जायसवाल 23 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्के शामिल रहे।
7-12 ओवर
पावरप्ले के बाद अगले छह ओवर्स तक काफी धीमी रही RR की बल्लेबाजी
पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाने वाली RR ने इसके बाद दो विकेट गंवाए और उनके रन बनाने की गति भी धीमी पड़ी। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल का विकेट गिरने के बाद 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन भी आउट हो गए।
पावरप्ले समाप्त होने के बाद अगले छह ओवर्स में RR केवल 34 रन ही बना सकी थी।
संजू सैमसन
सैमसन ने पूरे किए 3,000 रन
सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 57 गेंदों में 82 रन बनाए। सैमसन की पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने IPL में अपने 3,000 रन भी पूरे किए।
चौथे विकेट के लिए सैमसन और महिपाल लोमरोर (29) के बीच 84 रनों की अहम साझेदारी हुई। 433 रनों के साथ सैमसन ने औरेंज कैप भी हासिल कर लिया है।
डेथ ओवर्स
अंतिम चार ओवर्स में SRH के गेंदबाजों ने की वापसी
16 ओवर की समाप्ति के बाद RR का स्कोर 133/3 था। सैमसन और लोमरोर के सेट होने की स्थिति में टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन SRH के गेंदबाजों ने अंतिम चार ओवर में केवल 31 रन देकर शानदार वापसी की।
आखिरी दो ओवर्स में तो केवल 11 ही रन बने और पारी के अंतिम ओवर में केवल चार ही रन आए। इस फिनिश ने RR को 180 का आंकड़ा नहीं छूने दिया।