Page Loader
SRH बनाम RR: हैदराबाद को मिली सीजन की दूसरी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
रॉय ने डेब्यू पर लगाया अर्धशतक

SRH बनाम RR: हैदराबाद को मिली सीजन की दूसरी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 27, 2021
10:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हरा दिया है। इस सीजन यह SRH की केवल दूसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने संजू सैमसन (82) की बदौलत 164/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में जेसन रॉय (60) की शानदार पारी से SRH ने मुकाबला जीता। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह मिली SRH को जीत

RR ने 164/5 का स्कोर खड़ा किया था। सैमसन (82) के अलावा यशस्वी जायसवाल (36) और महिपाल लोमरोर (29*) ने भी अच्छी पारियां खेलीं। SRH के लिए सिद्धार्थ कौल ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH ने पावरप्ले में 63/1 का स्कोर बनाया था। रॉय (60) ने धुंआधार बल्लेबाजी की। केन विलियमसन (51*) और अभिषेक शर्मा (21*) ने अपनी टीम को आराम से जीत दिलाई।

संजू सैमसन

3,000 रन बनाने वाले 14वें भारतीय बने सैमसन

सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 57 गेंदों में 82 रन बनाए। सैमसन की पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने IPL में अपने 3,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले 14वें भारतीय और कुल मिलाकर 19वें बल्लेबाज हैं। इसके अलावा सैमसन (615) अब तक SRH के खिलाफ 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।

क्या आप जानते हैं?

तीसरे सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर

भुवनेश्वर कुमार ने पारी का दूसरा ओवर मेडन डाला और एक विकेट भी हासिल किया। इसके साथ ही वह (9) लसिथ मलिंगा (8), संदीप शर्मा (8) और धवल कुलकर्णी (8) से आगे निकलकर तीसरे सर्वाधिक मेडन फेंकने वाले गेंदबाज बने हैं।

उपलब्धि

SRH के गेंदबाजों ने हासिल की ये उपलब्धि

SRH स्पिनर राशिद खान ने इस सीजन का अपना 13वां विकेट हासिल किया। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर उनके नाम 20.26 की औसत से 88 विकेट हो गए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन (140) को पीछे छोड़ दिया था। दो विकेट लेने वाले कौल के नाम 56 विकेट हो चुके हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के शार्दुल ठाकुर की बराबरी कर ली है।