RR बनाम RCB: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 43वें मैच में बुधवार को शाम 07:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। मौजूदा सीजन में अब तक छह मैच जीत चुकी RCB प्लेऑफ की ओर एक कदम बढ़ाना चाहेगी। वहीं RR हर हाल में मुकाबला जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
बिना बदलाव के उतर सकती है RCB
पिछले मैच में कप्तान कोहली ने शीर्षक्रम में और ग्लेन मैक्सवेल ने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी पेश की। दूसरी तरफ गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अपने IPL करियर की पहली हैट्रिक लगाई। उनके अलावा युजवेंद्र चहल भी रंग में दिखे और उन्होंने तीन विकेट लिए। पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली RCB बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: कोहली, पडिक्कल, श्रीकर, मैक्सवेल, डिविलियर्स (विकेटकीपर), हसरंगा, बेबी, जैमीसन, सिराज, हर्षल और युजवेंद्र चहल।
ऐसे हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान से लियाम लिविंगस्टोन अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वह पिछले दो मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। हालांकि, उन्हें अगले मैच में भी मौका मिल सकता है। चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाने वाले कार्तिक त्यागी अगर फिट होते हैं तो टीम में वापसी कर सकते हैं। संभावित एकादश: लेविस, जायसवाल, सैमसन (कप्तान), लिविंगस्टोन, लोमरोर, मॉरिस, पराग, तेवतिया, रहमान, सकारिया और उनादकट/त्यागी।
इस सीजन में ऐसा रहा है RCB और RR का प्रदर्शन
अपने पिछले मैच में RCB ने मुंबई इंडिंयस को 54 रनों से हरा दिया था। अब तक RCB ने 10 में से छह मैच जीत लिए हैं और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। वहीं RR को अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों सात विकेटों की हार मिली है। RR ने अब तक 10 में से सिर्फ चार मैचों में जीत दर्ज की है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन (कप्तान)। बल्लेबाज: विराट कोहली (उप-कप्तान), महिपाल लोमरोर, लियाम लिविंगस्टोन और देवदत्त पडिक्कल। ऑलराउंडर: क्रिस मॉरिस और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल। RCB और RR के बीच होने वाला यह मैच 29 सितंबर (बुधवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।