Page Loader
RR बनाम MI: मुंबई की शानदार गेंदबाजी के सामने 90 रन ही बना सकी राजस्थान
मुंबई की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई राजस्थान की बल्लेबाजी

RR बनाम MI: मुंबई की शानदार गेंदबाजी के सामने 90 रन ही बना सकी राजस्थान

लेखन Neeraj Pandey
Oct 05, 2021
09:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) की पूरी टीम 90/9 का स्कोर ही बना सकी। RR के लिए एविन लेविस (24) ने सबसे अधिक रन बनाए। शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में MI के लिए नाथन कूल्टर-नाइल (4/14) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। आइए जानते हैं कैसी रही RR की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले में राजस्थान ने गंवाए दो विकेट

RR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में विकेट खोए। पिछले मुकाबले में धुंआधार अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में केवल 12 रन बनाकर आउट हुए। 27 के कुल योग पर जायसवाल को नाथन कूल्टर-नाइल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। एविन लेविस ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए, लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

मिडिल ओवर्स

पावरप्ले के बाद अगले पांच ओवर्स में राजस्थान ने बनाए केवल 13 रन

पावरप्ले के बाद RR की हालत और भी बुरी हो गई क्योंकि टीम रन भी नहीं बना सकी और उन्होंने तीन बड़े विकेट भी गंवाए। सातवें ओवर की पहली गेंद पर ही कप्तान संजू सैमसन आउट हो गए थे। नौवें ओवर में शिवम दुबे और 10वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स भी पवेलियन लौट चुके थे। पावरप्ले के बाद अगले पांच ओवर में RR की टीम केवल 13 रन ही बना सकी।

बल्लेबाजी

अंत तक लड़खड़ाती ही रही राजस्थान की पारी

50 के स्कोर पर पांच विकेट गिरने के बाद मिलर (15) और राहुल तेवतिया (12) ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच 32 गेंदों में 21 रनों की साझेदारी भी हुई। 20 गेंदों का सामना करने के बाद तेवतिया नीशाम का शिकार बने। तेवतिया के आउट होने के बाद स्कोर में पांच ही रन जुड़े थे कि श्रेयस गोपाल और मिलर को भी MI ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

गेंदबाजी

MI के गेंदबाजों ने दिखाया शानदार खेल

UAE लेग में पहला मौका मिलने पर नीशाम ने गेंद से कमाल किया और चार ओवर्स में 12 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर्स में 14 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए। नाथन कूल्टर-नाइल ने चार ओवर्स में केवल 14 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए और IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 24 रन खर्च किए।