
RR बनाम CSK: गायकवाड़ के शतक की मदद से चेन्नई ने बनाए 189 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चार विकेट खोकर 189 रन बना लिए हैं।
CSK से शानदार फॉर्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी (101*) खेली। जडेजा ने 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के से नाबाद 32 रन बनाए।
दूसरी तरफ RR से राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।
सलामी जोड़ी
गायकवाड़-डु प्लेसिस ने दिलाई अच्छी शुरुआत
इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रही गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले में 44 रन जोड़ डाले।
अच्छी लय में नजर आ रहे डु प्लेसिस सातवें ओवर में 47 के टीम स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए।
गायकवाड़
गायकवाड़ ने लगाया पहला शतक
पूरे सीजन में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले गायकवाड़ ने आज अपने IPL करियर का पहला शतक 60 गेंदों में पूरा किया है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी (101*) में नौ चौके और पांच छक्के भी लगाए।
गायकवाड़ ने इस सीजन में सबसे पहले 500 रनों का आंकड़ा पार किया है। उनके अब 12 मैचों में 50.80 की जबरदस्त औसत से 508 रन हो गए। हैं
तेवतिया
तेवतिया ने झटके तीन विकेट
इस सीजन में गेंद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले राहुल तेवतिया ने आज टीम को तीन महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई।
हालांकि, उन्होंने अपने चार ओवरों के कोटे में 9.80 की इकॉनमी रेट से 39 रन दिए।
तेवतिया ने अपनी गेंदबाजी में डु प्लेसिस, मोईन अली और सुरेश रैना को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
गेंदबाजी में यह उनके अब तक के इस सीजन का सबसे सफल प्रदर्शन रहा है।
गेंदबाजी
राजस्थान के अन्य गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
अपना IPL डेब्यू करने वाले आकाश सिंह ने चार ओवरों में 39 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
लेग स्पिनर मयंक मारकंडे तीन ओवरों में 26 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके।
चेतन सकारिया ने अपने चार ओवरों में 31 रन दिए और इस दौरान अम्बाती रायुडू का विकेट हासिल किया।
वहीं मुस्तफिजुर रहमान महंगे साबित हुए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।