Page Loader
RCB बनाम RR: राजस्थान ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर, शिवम-तेवतिया ने खेली उम्दा पारी

RCB बनाम RR: राजस्थान ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर, शिवम-तेवतिया ने खेली उम्दा पारी

Apr 22, 2021
09:25 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 16वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 177/9 का स्कोर बनाया है। RR की ओर से शिवम दूबे ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनके अलावा राहुल तेवतिया (40) ने भी उपयोगी योगदान दिया। दूसरी तरफ RCB के मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए। RR की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

RCB ने पॉवरप्ले में कसा शिकंजा

RCB के गेंदबाजों ने पॉवरप्ले में तीन विकेट झटककर RR को बैकफुट में धकेल दिया। शुरुआती छह ओवरों में RR का स्कोर 32/3 का रहा और टीम ने अपने ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। RCB से मोहम्मद सिराज ने पॉवरप्ले में तीन ओवरों में 14 रन देकर जोस बटलर (8) और डेविड मिलर (0) के विकेट लिए। उनके अलावा काइल जैमिसन ने मनन वोहरा (7) का विकेट हासिल किया।

बल्लेबाजी

शिवम दूबे ने खेली उम्दा पारी

RR ने आठवें ओवर में 43 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थितयों में बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दूबे अपने IPL के पहले अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 32 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। शिवम ने रियान पराग (25) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की।

गेंदबाजी

ऐसा रहा RCB के गेंदबाजों का प्रदर्शन

आज के मुकाबले में RCB ने अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। जैमिसन ने अपने चार ओवरों में 28 रन देकर एक विकेट लिया। युजवेंद्र चहल दो ओवरों में 18 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल ने चार ओवरों में 47 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।