RR बनाम SRH: सनराइजर्स को मिला 221 रनों का लक्ष्य, बटलर ने जड़ा शतक
दिल्ली में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 220/3 का स्कोर खड़ा किया है। RR के लिए ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (124) ने सबसे अधिक रन बनाए। यह 260 पारियों में बटलर का पहला टी-20 शतक है। आइए जानते हैं कैसी रही RR की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
एक झटका लगने के बावजूद पावरप्ले में RR ने की सधी शुरुआत
SRH के नए कप्तान केन विलियमसन ने राशिद खान से पावरप्ले में गेंदबाजी कराई और इसका फायदा भी उन्हें मिला। राशिद ने पारी के तीसरे और अपने पहले ओवर में ही यशस्वी जायसवाल को आउट किया। 17 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद RR ने संभलकर बल्लेबाजी करनी शुरु की और छह ओवर की समाप्ति तक उनका स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42 रन था।
सैमसन और बटलर के बीच हुई 150 रनों की साझेदारी
पहला विकेट जल्दी गिरने के बावजूद कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की और 150 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सैमसन ने 33 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली और विजय शंकर की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। यह साझेदारी 82 गेंदों तक चली थी।
बटलर ने लगाया अपना पहला टी-20 शतक
बटलर ने 64 गेंदों में 124 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में अपना पहला टी-20 शतक पूरा किया। आपको बता दें कि बटलर ने 260 पारियों में पहला शतक लगाया है। इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और आठ बड़े छक्के लगाए। वह 19वें ओवर में आउट हुए। इस शतक के साथ ही बटलर IPL शतक लगाने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं।
काफी महंगे रहे SRH के गेंदबाज
SRH के लिए राशिद खान के अलावा कोई अन्य गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। राशिद ने चार ओवर्स में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया। संदीप शर्मा ने चार ओवर्स में सबसे अधिक 50 रन खर्च किए। भुवनेश्वर कुमार ने भी चार ओवर में 37 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। विजय शंकर ने तीन ओवर में 42 और मोहम्मद। नबी ने एक ओवर में 21 रन खर्च किए।