RR बनाम CSK: जायसवाल-दुबे के अर्धशतकों से सात विकेट से जीता राजस्थान, बने ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात विकेट से हराकर अपनी प्ले-ऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखा है। CSK ने पहले खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ के पहले IPL शतक की बदौलत 189/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में RR से यशस्वी जायसवाल (50) और शिवम दुबे (64*) की अर्धशतकीय पारियों से टीम ने जीत हासिल की। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
शानदार फॉर्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी (101*) खेली। वहीं जडेजा ने अंतिम ओवरों में 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के से नाबाद 32 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में जायसवाल और एविन लुइस (27) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं कप्तान संजू सैमसन (28) और शिवम दुबे की पारियों की मदद से टीम जीत गई।
राजस्थान ने पॉवरप्ले में बनाया सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड
सलामी बल्लेबाजों की आक्रामक शुरुआत के चलते RR ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 81 रन जोड़ डाले। यह IPL के इतिहास में पॉवरप्ले में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।
जायसवाल और दुबे ने लगाए अर्धशतक
जायसवाल ने 21 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। उन्होने सिर्फ 19 गेंदों में अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया। यह IPL 2021 की तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं शिवम दूबे ने भी अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 42 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई।
बतौर कप्तान धोनी ने CSK के लिए खेला अपना 200वां मैच
गायकवाड़ ने लगाया पहला IPL शतक
पूरे सीजन में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले गायकवाड़ ने आज अपने IPL करियर का पहला शतक 60 गेंदों में पूरा किया है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी (101*) में नौ चौके और पांच छक्के भी लगाए। गायकवाड़ ने इस सीजन में सबसे पहले 500 रनों का आंकड़ा पार किया है। उनके अब 12 मैचों में 50.80 की जबरदस्त औसत से 508 रन हो गए। हैं
IPL 2021 के चौथे शतकवीर बने गायकवाड़
गायकवाड़ IPL 2021 में शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले मौजूदा सीजन में संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर शतक लगा चुके हैं।
जडेजा-गायकवाड़ ने की शानदार साझेदारी
चार विकेट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करनेआए रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के से नाबाद 32 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। रविंद्र जडेजा ने गायकवाड़ के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की। यह CSK की ओर से पांचवे विकेट के लिए दूसरी सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी है।
राजस्थान ने हासिल की पांचवी जीत
RR की यह 12 मैचों में पांचवी जीत है। दूसरी तरफ CSK की यह 12 मैचों में सिर्फ तीसरी हार है। इस हार के बावजूद चेन्नई शीर्ष पायदान पर बरकरार है। वहीं राजस्थान छठे स्थान पर पहुंच गई है।