Page Loader
RCB बनाम PBKS: मैक्सवेल ने लगाया अर्धशतक, पंजाब को मिला 165 रनों का लक्ष्य
अर्धशतक लगाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल

RCB बनाम PBKS: मैक्सवेल ने लगाया अर्धशतक, पंजाब को मिला 165 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Oct 03, 2021
05:14 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 164/7 का स्कोर खड़ा किया है। शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (57) ने RCB के लिए सबसे अधिक रन बनाए। PBKS के लिए ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स (3/12) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। आइए जानते हैं कैसी रही RCB की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

शुरुआत

RCB ने की शानदार शुरुआत

शारजाह की मुश्किल पिच पर RCB ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और शानदार ओपनिंग साझेदारी से उन्होंने इसे सही साबित भी किया। विराट कोहली (25) और देवदत्त पड़िकल (40) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर्स में 68 रन जोड़े। पारी के तीसरे और पांचवे ओवर में मिले जीवनदान का कोहली अधिक फायदा नहीं उठा सके। कोहली ने दो चौके और एक छक्का तो वहीं पड़िकल ने चार चौके और दो छक्के लगाए।

साझेदारी

मैक्सवेल और डिविलियर्स के बीच हुई 73 रनों की साझेदारी

73 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद RCB लय से भटकती नजर आ रही थी, लेकिन मैक्सवेल और डिविलियर्स के बीच हुई साझेदारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। डिविलियर्स 18 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलकर रन आउट हुए, लेकिन इससे पहले उन्होंने मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों में 73 रनों की अहम साझेदारी की थी। डिविलियर्स ने एक चौका और दो छक्के लगाए।

मोइसेस हेनरिक्स

हेनरिक्स ने की IPL में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

लगातार विकेट की तलाश कर रही पंजाब को हेनरिक्स ने पहली सफलता दिलाई। हेनरिक्स की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कोहली क्लीन बोल्ड हो गए। अगली ही गेंद पर हेनरिक्स ने नए बल्लेबाज डेनिएल क्रिस्चियन को कैच आउट कराया। अपने दूसरे ओवर में हेनरिक्स ने सेट हो चुके पड़िकल को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लेने वाले हेनरिक्स ने पंजाब को वापसी का मौका दिलाया।

गेंदबाजी

ऐसी रही पंजाब की गेंदबाजी

लगातार पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे अर्शदीप सिंह इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। अर्शदीप ने तीन ओवर में 42 रन खर्च किए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। मोहम्मद शमी ने भी चार ओवर में 39 रन खर्च किए, लेकिन उन्होंने तीन विकेट भी अपने नाम किए। रवि बिश्नोई ने भी चार ओवर में 35 रन खर्च किए और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला।