Page Loader
RCB बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
RCB बनाम MI: मैच प्रीव्यू

RCB बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Sep 25, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है। MI को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हार मिली है। दूसरी तरफ RCB को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से शिकस्त मिली है। ऐसे में दोनों टीमें जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन

KKR के खिलाफ पिछले मैच में डिकॉक ने अर्धशतक लगाया और रोहित के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। हालांकि, मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन अब तक नहीं चले हैं, जो कि टीम के लिए चिंता का विषय है। अगर हार्दिक पांड्या फिट होंगे तो खेलते हुए नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित (कप्तान), सूर्यकुमार, ईशान, सौरभ/हार्दिक, पोलार्ड, क्रुणाल, मिल्ने, चाहर, बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है RCB की टीम

पिछले मैच में RCB से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, टीम के मध्यक्रम ने निराश किया और RCB बड़ा लक्ष्य नहीं दे सकी। दूसरी तरफ RCB गेंदबाजी भी लय में नजर नहीं आई है। हार के बावजूद RCB अगले मुकाबले में भी बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पडिक्कल, भारत (विकेटकीपर), मैक्सवेल, डिविलियर्स, हसरंगा, डेविड, सिराज, हर्षल, नवदीप और चहल।

अपडेट

हार्दिक की उपलब्धता पर अब भी संशय

MI के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिटनेस के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेल सके हैं। उनकी चोट को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। बीते गुरुवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में MI के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने कहा था कि पांड्या फिट होने के करीब हैं। उन्होंने कहा था, "हार्दिक पांड्या ट्रेनिंग कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही मैच फिट हो जाएंगे।"

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ईशान किशन और एबी डिविलियर्स। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल (उपकप्तान), ग्लेन मैक्सवेल और कीरोन पोलार्ड। ऑलराउंडर: क्रुणाल पांड्या। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह। RCB और MI के बीच होने वाला यह मैच 26 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।