RCB बनाम KKR, एलिमिनेटर: टॉस जीतकर बैंगलोर ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला शारजाह में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी उसके लिए इस सीजन का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, डैनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, श्रीकर भारत, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी पर रही है दोनों टीमें
IPL में अब तक KKR और RCB के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से KKR ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। इस बीच RCB की टीम 13 मैच ही जीत सकी है।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मुकाबलों में दोनों को एक-एक जीत मिली है।
टीम न्यूज
हसरंगा और चमीरा को रिलीज कर चुकी है RCB
श्रीलंकाई क्रिकेटर्स वनिंदु हसरंगा और दुश्मंता चमीरा को बैंगलोर ने रिलीज कर दिया है। टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम से जुड़ने को लेकर दोनों खिलाड़ियों ने IPL के बबल को छोड़ा है।
चमीरा को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। दूसरी ओर लेग स्पिनर हसरंगा ने इस सीजन 2 मुकाबले खेले थे। दो मैचों में हसरंगा ने छह ओवर में 60 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था।
प्ले-ऑफ
सातवीं बार प्ले-ऑफ में पहुंची हैं दोनों ही टीमें
RCB की टीम सातवीं बार प्ले-ऑफ में पहुंची है, लेकिन अब भी उन्हें पहले खिताब की तलाश में है। सात में से केवल तीन बार ऐसा हुआ है जब RCB प्ले-ऑफ में पहुंचने के बाद फाइनल तक गई है।
दूसरी ओर KKR भी सातवीं बार ही प्ले-ऑफ में पहुंची है। 2018 के बाद टीम पहली बार प्ले-ऑफ में पहुंची है। दो बार चैंपियन बन चुकी KKR ने कोई फाइनल नहीं गंवाया है।