Page Loader
RCB बनाम DC: धवन ने खेली 43 रनों की पारी, बैंगलोर को मिला 165 का लक्ष्य
शॉ और धवन के बीच हुई शानदार साझेदारी

RCB बनाम DC: धवन ने खेली 43 रनों की पारी, बैंगलोर को मिला 165 का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Oct 08, 2021
09:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 56वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 164/5 का स्कोर खड़ा किया है। DC के लिए शिखर धवन (43) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं RCB के लिए मोहम्मद सिराज (2/25) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। आइए जानते हैं कैसी रही DC की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

ओपनिंग जोड़ी

धवन और शॉ ने दिलाई दिल्ली को दमदार शुरुआत

प्ले-ऑफ से पहले DC के ओपनर्स ने अपनी टीम के लिए एक शानदार शुरुआत की। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी की। शिखर धवन ने 35 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। हर्षल पटेल की धीमी गेंद में फंसकर धवन ने डेनिएल क्रिस्चियन को अपना कैच थमाया।

उपलब्धि

दिल्ली के लिए 2,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने धवन

धवन ने अपनी 43 रनों की पारी के दौरान दिल्ली के लिए अपने 2,000 रन भी पूरे किए। धवन दिल्ली के लिए 61 मैचों में 39.66 की औसत के साथ 2,023 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। DC के लिए धवन से पहले वीरेंद्र सहवाग (2,174), श्रेयस अय्यर (2,344*) और ऋषभ पंत (2,441*) ने 2,000 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

मिडिल ओवर्स

बीच के ओवर्स में लड़खड़ाई दिल्ली की पारी

10 ओवर में बिना विकेट खोए 88 रन बना लेने के बाद DC काफी खतरनाक दिख रही थी, लेकिन फिर RCB के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। 11 से 13 ओवर तक DC ने लगातार तीन ओवर में तीन विकेट गंवाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (18) और शिमरोन हेटमायर के बीच चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी हुई। 18वें ओवर में अय्यर को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।

डेथ ओवर्स

अंतिम पांच ओवर्स में दिल्ली ने बनाए केवल 36 रन

धुंआधार शुरुआत के बावजूद DC की टीम अंतिम पांच ओवर्स का लाभ नहीं ले सकी। अंतिम पांच ओवर्स में DC की टीम केवल 36 रन ही बना सकी। हेटमायर ने अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 22 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। अंत में बल्लेबाजी करने आए रिपल पटेल भी सात गेंदों का सामना करने के बाद केवल सात ही रन बना सके। ऋषभ पंत ने भी आठ गेंदों में 10 रन बनाए।