SRH बनाम RCB: मैक्सवेल ने लगाया अर्धशतक, बैंगलोर ने दिया 150 रनों का लक्ष्य
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के छठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 149/8 का स्कोर बनाया है। RCB की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी (59 रन, 41 गेंद) खेली। उनके अलावा कप्तान कोहली ने भी 33 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर SRH की ओर से जैसन होल्डर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। RCB की पारी पर एक नजर डालते हैं।
RCB ने पॉवरप्ले में गंवाया एक विकेट
टॉस हारकर पहले खेलते हुए RCB की खराब शुरुआत रही और टीम को 19 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 11 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने पडिक्कल को शाहबाज नदीम के हाथों कैच आउट करवाया। हालांकि, दूसरे छोर से कप्तान विराट कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी जारी रखी। शुरुआती छह ओवरों के बाद RCB ने एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए।
भुवनेश्वर ने पॉवरप्ले में पूरे किए 50 विकेट
भुवनेश्वर कुमार का यह पॉवरप्ले में गेंदबाजी के दौरान लिया गया 50वां विकेट था। वह टी-20 क्रिकेट में (अंतरराष्ट्रीय को छोड़कर) शुरुआती छह ओवरों में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं।
कोहली और मैक्सवेल ने की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी
RCB की ओर से पारी की सबसे बड़ी साझेदारी कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के बीच हुई। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े और टीम का स्कोर 100 के करीब पहुंचाया। कोहली 29 गेंदों में 33 रन बनाकर 91 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। अगले बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी कमाल नहीं कर सके और सिर्फ एक रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने।
ऐसा रहा SRH के गेंदबाजों का प्रदर्शन
राशिद खान SRH की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं जैसन होल्डर ने 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 7.5 के इकॉनमी रेट से 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं शाहबाज नदीम ने 36 रन देकर एक विकेट लिया। यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन ने 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया।