Page Loader
RCB बनाम KKR: डिविलियर्स-मैक्सवेल की तूफानी पारी, कोलकाता को मिला 205 रनों का लक्ष्य

RCB बनाम KKR: डिविलियर्स-मैक्सवेल की तूफानी पारी, कोलकाता को मिला 205 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Apr 18, 2021
05:21 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 204/4 का स्कोर बनाया है। RCB की ओर से ग्लेन मैक्सवेल (78) ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाए। KKR के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही RCB की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले में RCB को लगे बड़े झटके

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB को शुरुआत में ही बड़े झटके लगे थे। पारी के दूसरे ओवर में ही कप्तान विराट कोहली बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। उसी ओवर की अंतिम गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने रजत पाटीदार को क्लीन बोल्ड करके अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। दो ओवर में नौ रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर RCB मुश्किल में फंस गई थी।

साझेदारी

मैक्सवेल और पड़िकल ने की शानदार साझेदारी

भारी दबाव के बीच मैक्सवेल ने आते ही तेजी से रन बनाना शुरु कर दिया और देवदत्त पड़िकल (25) के साथ बेहतरीन साझेदारी की। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस साझेदारी में केवल 55 गेंदों का सामना किया गया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली। मैक्सवेल की पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

डिविलियर्स

धुंआधार तरीके से डिविलियर्स ने किया पारी का अंत

12वें ओवर में मैदान पर आने वाले एबी डिविलियर्स ने धुंआधार तरीके से पारी का अंत किया। डिविलियर्स और मैक्सवेल के बीच चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी हुई थी। डिविलियर्स ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

अंतिम तीन ओवर

अंतिम तीन ओवर्स में KKR ने लुटाए खूब रन

KKR ने अंतिम पांच ओवर्स में 70 रन लुटा दिए जिसमें से 56 रन तो आखिरी तीन ओवर्स में ही आए थे। रसेल को इस बार भी 18वां और 20वां ओवर फेंकने का मौका मिला था। हालांकि, उन्होंने दो ओवर्स में 38 रन लुटा दिए। डिविलियर्स ने अंतिम ओवर में 21 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। हरभजन सिंह ने भी चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 38 रन खर्च कर दिए।