Page Loader
SRH बनाम RCB: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की हार, मैच में बने ये रिकार्ड्स

SRH बनाम RCB: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की हार, मैच में बने ये रिकार्ड्स

Apr 14, 2021
11:14 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के छठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को छह रनों से हरा दिया है। पहले खेलते हुए RCB ने ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक की मदद से 150 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में SRH की टीम डेविड वॉर्नर के अर्धशतक के बावजूद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा मुकाबला

टॉस हारकर पहले खेलते हुए RCB ने मैक्सवेल (59 रन, 41 गेंदे) और विराट कोहली (33 रन, 29 गेंदे) की मदद से 149/8 का स्कोर बनाया। दूसरी तरफ SRH से जैसन होल्डर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH ने ऋद्धिमान साहा (1) का विकेट 13 के स्कोर पर खो दिया। इसके बाद कप्तान वॉर्नर और मनीष ने उम्दा साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिलवा सके।

डेविड वॉर्नर

RCB के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने वॉर्नर

वॉर्नर ने 37 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली और अपना 49वां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच वह RCB के खिलाफ सर्वाधिक रन (877) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सूची में धोनी (834) को पीछे छोड़ा है। वॉर्नर RCB के खिलाफ सर्वाधिक (8) अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मनीष के साथ मिलकर 83 रनों की साझेदारी की थी।

क्या आप जानते हैं?

चहल ने RCB से पूरे किए अपने 100 मैच

युजवेंद्र चहल का RCB की टीम से 100वां मैच है। वह RCB की ओर से 100 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। RCB से चहल से ज्यादा मैच सिर्फ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने खेले हैं।

शाहबाज अहमद

शाहबाज ने बदला मैच का रूख

SRH को अंतिम 24 गेंदों में 35 रनों की दरकार थी, तब शाहबाज अहमद अपना दूसरे ओवर की गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने पारी के 17वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो (12), मनीष पांडेय (38) और अब्दुल समद (0) के विकेट लिए और RCB को मैच में वापसी करवाई। उन्होंने अपने उस ओवर में सिर्फ एक रन दिया। शाहबाज ने अपने दो ओवरों में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट लिए।

जानकारी

भुवनेश्वर ने पॉवरप्ले में पूरे किए 50 विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने पॉवरप्ले में गेंदबाजी के दौरान अपना 50वां विकेट (देवदत्त पडिक्कल) लिया। वह टी-20 क्रिकेट में (अंतरराष्ट्रीय को छोड़कर) शुरुआती छह ओवरों में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। ​