IPL 2021: शिखर धवन बना सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का आमना-सामना होगा। इस बड़े मुकाबले में DC के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर सबकी नजरें रहने वाली है, जो फिलहाल अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह IPL 2021 में इस समय तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं जिन्हें धवन अपने नाम कर सकते हैं।
DC के लिए खेलने के अलावा, धवन IPL में मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। एक दशक से अधिक के करियर में धवन ने 191 मैचों में 34.83 की औसत से 5,748 रन बनाए हैं। वह विराट कोहली (6,283) के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। धवन का करियर स्ट्राइक रेट 126.94 का है।
सलामी बल्लेबाज धवन इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने फिलहाल 15 मैचों में 39.36 की औसत से 551 रन बना लिए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में केएल राहुल (626) और रुतुराज गायकवाड़ (603) के बाद तीसरे पायदान पर हैं। अगले मुकाबले में धवन मौजूदा सीजन में 600 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
पिछले सीजन में धवन ने 618 रन बनाए थे। वह इस आंकड़े को पार करके सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रिकॉर्ड को और बेहतर कर सकते हैं। धवन ने 2016 से अब तक हर सीजन में 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।
जहां तक टी-20 क्रिकेट की बात है तो धवन अपनी 300वीं पारी खेलेंगे। वह वर्तमान में 32.48 के औसत से 302 टी-20 मैचों में 8,739 रन बना चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज को सर्वाधिक रन बनाने वालो की सूची में शेन वॉटसन (8,821) से आगे निकलने के लिए 83 रनों की आवश्यकता है। धवन को टी-20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने के लिए दो और छक्कों की जरूरत है। उन्होंने प्रारूप में कुल 986 चौके लगाए हैं।
IPL में धवन (2,030) वर्तमान में दिल्ली के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 16 अर्धशतक जड़े हैं। एक और अर्धशतक से वह DC की ओर से सर्वाधिक अर्धशतक वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा धवन IPL में KKR के खिलाफ 800 या इससे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल उन्होंने KKR के खिलाफ 27 मैचों में 758 रन बनाए हैं।