IPL 2021: जानिए प्ले-ऑफ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का लीग चरण 56 मैचों के बाद बीते शुक्रवार को समाप्त हो गया है। प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) हैं। अब प्ले-ऑफ का दौर 10 अक्टूबर से शुरू होना है। आइए प्ले-ऑफ के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
अंक तालिका में ऐसी रही शीर्ष टीमों की स्थिति
लीग चरण के समापन के बाद DC ने शीर्ष स्थान हासिल किया। वे लगातार तीसरे सीजन के लिए प्ले-ऑफ में पहुंचने में सफल हुए हैं। पिछली बार प्ले-ऑफ से चूकने वाली CSK ने दूसरे पायदान पर रहते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई है। CSK ने इस सीजन में नौ मैच जीते। तीसरे पायदान पर रहते हुए RCB ने लगातार दूसरे साल प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। KKR अंतिम चार में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।
प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी मुंबई
गत विजेता मुंबई इंडियंस (MI) प्ले-ऑफ में जगह बनाने से चूक गई। KKR के मुकाबले कम नेट रन रेट होने के कारण MI लीग दौर के बाद बाहर हो गई। MI ने सात जीत और इतनी ही हार के साथ अपना अभियान समाप्त किया। 2018 संस्करण के बाद पहली बार MI प्ले-ऑफ में पहुंचने में विफल रही है। उन्होंने 2020 में अपना पांचवां खिताब जीता था, जो IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा है।
कोलकाता ने दूसरे चरण में किया कमाल
KKR की टीम IPL 2018 के बाद प्ले-ऑफ में पहुंचने में सफल हुई है। IPL 2021 के पहले चरण में खराब प्रदर्शन करने वाली KKR ने दूसरे चरण में सात में से पांच मैच जीते। बता दें KKR ने पहले चरण में सिर्फ दो मैच जीते थे। MI की तरह इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम ने कुल सात जीते और इतने ही गेम हारे। हालांकि, उन्होंने बेहतर नेट रन रेट (+0.587) दर्ज करके प्ले-ऑफ का टिकट हासिल किया।
प्ले-ऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर को होने वाले क्वालिफायर-1 में DC का सामना CSK से होगा। इस बीच RCB और KKR की टीमें 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मुकाबले में आपस में भिड़ेंगी। ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद शारजाह 13 अक्टूबर को क्वालिफायर-2 की भी मेजबानी करेगा। वहीं IPL 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।
प्ले-ऑफ राउंड की अहम जानकारी
क्वालीफायर-1 (DC बनाम CSK) का विजेता सीधे फाइनल में जाएगा। इस बीच हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर (RCB बनाम KKR) की विजेता टीम से भिड़ेगी। क्वालीफायर-2 का विजेता फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी।