LOADING...
IPL 2021, PBKS बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

IPL 2021, PBKS बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Apr 20, 2021
02:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 14वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 21 अप्रैल को खेला जाएगा। केएल राहुल की अगुवाई में PBKS को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हार मिली थी। दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर की कप्तानी में SRH को सभी तीनों मैचों में हार मिली है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

संभावित एकादश

एक बदलाव के साथ उतर सकती है पंजाब

पंजाब की टीम को पिछले मैच में बड़े स्कोर बनाने के बावजूद हार झेलनी पड़ी है। पंजाब के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया है। पिछले मैच में मोहम्मद शमी और रिले मेरिडिथ महंगे साबित हुए है। ऐसे में मेरिडिथ की जगह पर क्रिस जॉर्डन को टीम में मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: मयंक, राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), गेल, हूडा, पूरन, शाहरुख, रिचर्डसन, जलज, शमी, जॉर्डन और अर्शदीप।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है हैदराबाद

हैदराबाद की टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है और सही प्लेइंग इलेवन की तलाश कर रही है। टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई है। ऐसे में हैदराबाद अगले मैच में युवा अब्दुल समद की जगह केदार जाधव को मौका दे सकती है। जाधव अनुभवी हैं और टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। संभावित एकादश: वॉर्नर (कप्तान), बेयरस्टो (विकेटकीपर), पांडेय, शंकर, विराट, केदार, अभिषेक, राशिद, भुवनेश्वर, मुजीब और खलील।

Advertisement

अपडेट

टीम अपडेट

इंग्लिश ओपनर जैसन रॉय अपना क्वारंटाइन पहले ही पूरा कर चुके हैं और टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं। वह मुंबई के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। अगले मैच में भी उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है। वहीं केन विलियमसन की फिटनेस को लेकर हैदराबाद की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।

Advertisement

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो और निकोलस पूरन। बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, डेविड वॉर्नर (उपकप्तान) और शाहरुख खान। ऑलराउंडर्स: दीपक हूडा। गेंदबाज: राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और झाय रिचर्ड्सन। PBKS और SRH के बीच होने वाला मैच 21 अप्रैल (बुधवार) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement